‘हैदराबाद बुक फेयर’ में सनातन के ग्रंथप्रदर्शनी का सहस्रों ग्रंथप्रेमियों द्वारा अवलोकन

प्रदर्शनी के स्थान पर सनातन के ग्रंथों का अवलोकन करते हुए जिज्ञासु

भाग्यनगर (हैदराबाद) : यहां १८ से २८ जनवरी की अवधि में संपन्न ‘हैदराबाद बुकफेयर’ में सनातन द्वारा प्रकाशित विविध ग्रंथों की प्रदर्शनी भी लगाई गई । इस ग्रंथप्रदर्शनी में राष्ट्र, धर्म, आयुर्वेद आदि विविध विषयों के तेलुगु, हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषी ग्रंथों का अंतर्भाव था । सनातन की इस ग्रंथप्रदर्शनी का सहस्रों ग्रंथप्रेमियों ने अवलोकन किया । इसके साथ ही सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी के स्थान पर लगाए गए धर्मशिक्षासंबंधी फलक भी सभी के आकर्षण का केंद्र बने । इस बुकफेयर में कुल ३३१ संस्थाआें की ग्रंथप्रदर्शनी लगाई गई ।

क्षणिकाएं

१. ग्रंथप्रदर्शनीस्थल पर सनातन के ग्रंथों को देखकर जिज्ञासुआें ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि आपके ग्रंथ विशेषतापूर्ण हैं, जो कि अन्य स्टॉल पर देखने के लिए नहीं मिलतें ।

२. एक जिज्ञासु ने अपनी उत्स्फूर्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में आपको पहली पंक्ति में स्थान दिया जाना चाहिए था ।

३. पिछले वर्ष जिन जिज्ञासुआें ने बुक फेयर में सनातन के ग्रंथों का क्रय किया था, उन जिज्ञासुआें ने इस वर्ष भी सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी का स्मरणपूर्वक पुनः अवलोकन किया ।

४. ग्रंथों को देखने के पश्‍चात कई जिज्ञासुआें ने सनातन के कार्य के विषय में जान लिया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Leave a Comment