सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा बैठक एवं प्रदर्शनी के माध्यम से धर्मप्रसार

भानपुरा पीठाधीश्‍वर जगद्गुरु दिव्यानंद तीर्थ महाराज एवं बालयोगी
पू. उमेशनाथ महाराजजी द्वारा संस्था तथा समिति की प्रदर्शनी का अवलोकन !

प्रदर्शनी का अवलोकन करते भानपुरा पीठाधीश्‍वर जगद्गुरु दिव्यानंद तीर्थ महाराज एवं बालयोगी पू. उमेशनाथ महाराज

इंदौर (म.प्र.) – यहां पर आयोजित ‘हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले’ में सनातन संस्था की ओर से विभिन्न विषयों पर अनमोल ग्रंथ एवं सात्त्विक पूजासामग्री का कक्ष लगाया गया । हिन्दू जनजागृति समिति की और से ‘हिन्दू राष्ट्र’, ‘धर्माचरण’, ‘आचारधर्म’, ‘गोरक्षा’, ‘क्रांतिकारी’, आदि विषयों पर फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाई गई । साथ ही धर्माचरण का महत्त्व बताया ।

संस्था की इस प्रदर्शनी को जूना अखाडा के पीठाधीश्‍वर महामंडलेश्‍वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरि महाराज, भानपुरा पीठाधीश्‍वर जगद्गुरु दिव्यानंद तीर्थ महाराज, बालयोगी पू. उमेशनाथ महाराज; मेले के केंद्रीय मार्गदर्शक श्री. गुणवंतसिंह कोठारीजी आदि मान्यवरों ने भेंट देकर कार्य की सराहना की । मेला देखने के लिए विभिन्न पाठशालाआें से आए छात्रों को संस्था की ओर से भारतीय संस्कृति का महत्त्व स्पष्ट करनेवाली प्रदर्शनी विस्तार से समझाई गई ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment