गुरुग्राम में पाक्षिक सनातन प्रभात के पाठकों के लिए पाठक सम्मेलन संपन्न !

सनातन प्रभात की विशेषता बताते हुए कु. कृतिका खत्री

गुरुग्राम (उ.प्र.) – यहां के सेक्टर ५ में श्री राम मंदिर में सनातन संस्था की ओर से १० दिसंबर २०१७ को प्रकाशित सनातन प्रभात पत्रिका के सदस्यों के लिए एक पाठक सम्मेलन का आयोजन किया गया । इसका उद्देश्य पाठकों को साधना और राष्ट्र-धर्म से संबंधित जानकारी देना और उनकी शंकाआें का समाधान कर उन्हें धर्मकार्य के लिए प्रेरित करना था । सनातन प्रभात की विशेषता बताते हुए सनातन संस्था के साधक श्री. कार्तिक साळुंके ने कहा कि ‘हिन्दू राष्ट्र-स्थापना के कार्य में सनातन प्रभात कैसे धर्म योद्धा समान कार्य कर रहा है । आज इसी के कारण सभी हिन्दुतववनिष्ठों को और धर्मप्रेमियों को प्रेरणा और योग्य दिशा मिल रही है ।

जीवन में साधना का महत्त्व क्या है तथा गुरूकृपयोगानुसार साधना करने से शीघ्र आध्यात्मिक उन्नति कैसे होती है, इस विषय में सनातन की साधिका कु. कृतिका खत्री ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया । यह पूरा सम्मेलन हिन्दू जनजागृति समिति, देहली के फेसबुक पेज द्वारा सीधा प्रसारण किया गया । इस कार्यक्रम का लगभग ११ पाठकों ने लाभ लिया । सनातन प्रभात के विषय में अपना अनुभव बताते हुए श्री. विक्रम शर्माजी ने बताया की सनातन प्रभात अधिक से अधिक लोगों तक जाना चाहिए । इस पत्रिका से लोग जागृत होंगे ।

क्षणिका – फेसबुक के माध्यम से यह विषय ५ हजार लोगों तक पहुंचा ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment