चिंचवड में धर्मरथ की ग्रंथप्रदर्शनी को जिज्ञासुओं द्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

चिंचवड – चैतन्य का स्त्रोत होनेवाले सनातन का अमूल्य तथा भावस्पर्शी ग्रंथवैभव एवं सनातन की सात्त्विक उत्पादनी का धर्मरथ चिंचवड परिसर में
आयोजित किया गया था । २७ नवम्बर से १२ दिसम्बर की कालावधी में नाशिक मार्ग से चिंचवड परिसर में धर्मरथ प्रदर्शनी का आयोजन था । ७ दिसम्बर को तानाजीनगर के गजानन महाराज मंदिर के निकट धर्मरथ ग्रंथप्रदर्शनी का आयोजन प्रातः ९ से रात्रि ९ तक किया गया था । उसका पूजन भाजपा के नगरसेवक श्री. राजेंद्र गावडे के हाथों किया गया । इस कालावधी में प्रदर्शनी को स्थानीय नागरिकों द्वारा अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ ।

 

विशेषताएं

१. प्रदर्शनी में २०५ बडे ग्रंथ तथा १९० लघु ग्रंथों का वितरित हुए ।

२. डांगे चौक में आयोजित प्रदर्शनी को मोरगांव के एक जिज्ञासु ने भेंट दी । उसने मोरगांव में प्रदर्शनी आयोजित करने की मांग की । साथ ही प्रदर्शनी हेतु
अनुमती प्राप्त करने के लिए सहायता करने की सिद्धता भी प्रदर्शित की ।

३. इस बार हम ने जिस क्षेत्र में प्रदर्शनी का आयोजन किया था, वहां प्रदर्शनी के लिए सहजता से क्षेत्र उपलब्ध हुआ ।

४. भोसरी तथा डांगे चौक की धर्मरथ प्रदर्शनी के समय साधकों ने आसपास के वैद्यों से भेंट की । एक वैद्य ने बताया कि, ‘‘जहां मेरे कार्यक्रम रहेंगे, वहां
आप प्रदर्शनी आयोजित कर सकते हैं ।’’

५. शाहुनगर क्षेत्र के एक व्याqक्त ने प्रत्येक गुरुवार को मंदिर के बाहर प्रदर्शनी आयोजित करने की मागं की ।

६. तापकीर चौक में धुळे के रहनेवाले पुणा में नौकरी निमित्त आए एक जिज्ञासु युवक ने प्रदर्शनी स्थल पर भ्रमण किया । वह बचपन में सनातन के
बालसंस्कार वर्ग में जाता था । अब पुणा में जिस क्षेत्र में वह निवास करता है, वहां उसने कार्य आरंभ करने की सिद्धता व्यक्त की ।

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment