वाराणसी में हीमोफीलिया सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सनातन संस्था द्वारा ‘साधना का महत्त्व’ विषय पर प्रवचन !

वाराणसी (उत्तरप्रदेश) – स्थानीय हीमोफीलिया सोसायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सनातन संस्था द्वारा ‘नामजप एवं साधना का महत्त्व’ विषय पर प्रवचन का आयोजन किया गया, जिसका लाभ ६० बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने लिया । इस अवसर पर ‘धार्मिक एवं पारिवारिक कृति शास्त्रोक्त पद्धति से कैसे करें ?’ संबंधी दृश्यश्रव्य चक्रिका (सीडी) दिखाई गई । सनातन संस्था द्वारा लगाई ग्रंथ-प्रदर्शनी का भी लोगों ने लाभ उठाया ।

क्षणिका 

आईएमएस बी.एच.यू. के भूतपूर्व निदेशक डॉ. वी.पी. सिंह थोडे समय के लिए कार्यक्रम में पधारे । उन्होंने कहा, ‘आपका प्रवचन हमने सुना । खेद है कि हम पूरा प्रवचन नहीं सुन पाए । प्रवचन में बताए अनुसार मैं भी प्रतिदिन प्रार्थना करूंगा ।’

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment