फरीदाबाद में सनातन प्रभात पत्रिका के सदस्यों के लिए सम्मेलन का आयोजन

फरीदाबाद (हरियाणा) – यहां के शिव शक्ति मंदिर, सैक्टर २८ में सनातन प्रभात पत्रिका के सदस्यों के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया गया । इसमें पाठकों को साधना और राष्ट्र-धर्म से संबंधित जानकारी दी गई । साथ ही उनकी शंकाआें का समाधान भी किया गया । इसका लाभ ३५ पाठकों ने लिया ।

 

सनातन प्रभात से संबंधित पाठकों के अनुभव

१. ‘सनातन प्रभात पत्रिका पढने से मुझे विश्‍वास हो गया है कि हिंदूआें का पक्ष रखनेवाली ये एकमात्र पत्रिका है । एक कश्मीरी विस्थापित होने की मेरी पीडा केवल यही पत्रिका व्यक्त कर रही है । इस पत्रिका से मुझे साधना संबंधी अनेक समाधान मिले हैं ।’ – श्रीमती मोनिका भट्ट

२. ‘सनातन प्रभात सिरहाने रखकर सोने से मेरा नींद न आने का कष्ट दूर हुआ ।’ – श्री देवेंद्र

३. ‘ये पत्रिका इतनी गहराई से विचार कर हिंदू विषय पर लिखती है । हमारा दायित्व बनता है कि हम इसे अधिक से अधिक हिंदू पाठकों तक पहुचाएं ।’ – श्रीमती शुमिता चट्टर्जी

४. ‘यहां लगी प्रबोधनपर फ्लेक्स प्रदर्शनी अधिकाधिक स्थानों पर लगाई जानी चाहिए । मैं स्वयं देहली के दो मंदिरों में इसे लगाने में सहभाग लूंगा ।’ – श्री. इंदर भान मुंजाल (उनकी आयु ८० वर्ष से अधिक होते हुए भी धर्म के प्रति उत्साह में कोई कमी नहीं थी । – संपादक)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment