दुर्गादेवी का नामजप

Article also available in :

ईश्वरप्राप्ति के लिए हर युग में विविध उपासना बताई गई है । ‘कलियुग में नाम ही आधार है’, ऐसे संतों ने बताया है । इसका अर्थ है कि कलियुग में नामजप ही श्रेष्ठ साधना है । नामजप का संस्कार मन पर होने के लिए बडे आवाज में (वैखरी में) करना लाभदायी होता है । भगवान के नामजप अर्थात शब्द के साथ उसका रूप, रस, स्पर्श, गंध तथा शक्ती भी होती है । इसलिए नामजप का उच्चारण उचित पद्धति से करना महत्त्वपूर्ण है ।

देवी का नामजप आगे दिएनुसार करें – ‘श्री दुर्गादेव्यै नमः ।’

‘श्री दुर्गादेव्यै नमः ।’ यह नामजप सात्त्विक पद्धति से कैसे करें, यह सुनेंगे ।

 

‘सनातन चैतन्यवाणी’ अ‍ॅप डाऊनलोड करें एवं नामजप सुनें : www.Sanatan.org/Chaitanyavani

Leave a Comment