सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की भांति सभी संतों को कार्य करना चाहिए ! – स्वामी भास्करतीर्थ महाराज

स्वामी भास्करतीर्थ महाराज को माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित करते हुए पू. नीलेश सिंगबाळजी

प्रयागराज (कुंभनगरी, उत्तर प्रदेश) : मां गंगाजी के तट पर हिन्दुओ की रक्षा हेतु एवं जागृति हेतु यह प्रदर्शनी लगाई गई है । इतने संकटों के पश्‍चात भी आप हिन्दू धर्म की परंपरा एवं हिन्दुओ के लिए कार्य कर रहे हैं । सभी संतों को इस प्रकार से कार्य करना चाहए । आजकर भारत के आदिवासी क्षेत्रों और अन्य क्षेत्रों के हिन्दू ईसाई बन रहे हैं । उन्हें धर्मांतरण से रोकने का दायित्व संत और श्रद्धालुओ का है । इस प्रदर्शनी से अपने हिन्दू भाईयें को ईसाईयों के धर्मांतरण से परावृत्त कर उन्हें अपने पास पुनः खींच लाने का विचार दिया गया है । इस प्रदर्शनी को देखकर अपने गांव वापस लौटनेवाला हिन्दू दूसरों को इस प्रदर्शनी की जानकारी बताएगा, वह हिन्दू धर्मरक्षा का कार्य करेगा और यह एक महान कार्य सिद्ध होगा । ओडिशा के अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी भास्करतीर्थ महाराज ने ऐसा प्रतिपादित किया । २ फरवरी को कुंभनगरी में सनातन संस्था द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्‍चात वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तर-पूर्व भारत मार्गदर्शक पू. नीलेश सिंगबाळजी ने स्वामी भास्करतीर्थ महाराज को सम्मानित कर उन्हें समितिपुरस्कृत‘देवनदी गंगा की रक्षा करें’ ग्रंथ भेंट किया ।

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment