धर्मशिक्षा प्रदर्शनी से सभी को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है ! – आचार्य हेमेंद्र प्रसाद

आचार्य हेमेंद्र प्रसाद (दाहिनी ओर) के साथ चर्चा करते हुए पू. नीलेश सिंगबाळजी

प्रयागराज (कुंभनगरी, उत्तर प्रदेश) : हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी से सभी को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और सभी को इस ऊर्जा को ग्रहण करना चाहिए । छोटे बच्चों से लेकर वयस्कोंतक सभी को इस प्रदर्शनी का लाभ उठाना चाहिए । गुजरात के स्वामीनारायण संप्रदाय के आचार्य हेमेंद्र प्रसाद ने ऐसा प्रतिपादित किया । उन्होंने १ फरवरी को सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कुंभनगरी में लगाई गई ग्रंथ प्रदर्शनी एवं फलक प्रदर्शनी का अवलोकन किया, तब वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तर-पूर्व भारत मार्गदर्शक पू. नीलेश सिंगबाळजी ने आचार्य हेमेंद्र प्रसाद को माल्यार्पण कर तथा उन्हें ‘श्री गंगाजी की महिमा’ ग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया ।

ईश्‍वर आपके गुरुदेवजी को स्वस्थ रखें तथा आप सभी
साधकों का उनका निरंतर अनुसंधान प्राप्त हो ! – आचार्य हेमेंद्र प्रसाद

इस अवसरपर हेमेंद्र प्रसाद ने साधकों को आशीर्वाद देते हुए कहा, ‘‘गुरुप्राप्ति ही जीवन का लक्ष्य होता है । मैं यहां आकर ‘गुरुकृपा हि केवलम् शिष्यपरम मंगलम्’ की प्रचीती कर रहा हूं । यहां के सभी साधकों में गुरुदेवजी के प्रति आदरभाव है, साथ ही उनमें विनम्रता और प्रेमभाव भी है । ईश्‍वर आपके गुरुदेवजी को स्वस्थ रखें और आप सभी साधकों को उनका निरंतर अनुसंधान प्राप्त होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों ।’’

Leave a Comment