जयपुर, राजस्थान के धर्माभिमानी और शिवभक्त श्री. वीरेंद्र सोनी (आयु ८६ वर्ष) संतपद पर विराजमान !

Article also available in :

पू. वीरेंद्र सोनीजी को शिवजी की प्रतिमा भेंट देकर सम्मान करती हुईं श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली मुकुल गाडगीळजी

३० नवंबर २०२१ को श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली मुकुल गाडगीळजी ने जयपुर यात्रा के समय श्री. वारिद सोनी (‘वारिद’ का अर्थ दक्ष) को संदेश दिया कि वे उनके परिजनों से मिलेंगी । दोपहर १२ बजे ‘उच्च कोटि के संत घर आएंगे’, इस विचार से सोनी परिवार ने भावभक्ति से तैयारियां कीं । श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी ने उनके घर पहुंचने पर श्री. वारिद सोनी और उनके पिता श्री. वीरेंद्र सोनी के साथ कैलाश से लाए गए शिवलिंग की आरती की । आरती के निमित्त से छायाचित्र और चित्रीकरण आरंभ किया गया । तदुपरांत श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी ने श्री. वीरेंद्र सोनी दादाजी से कहा, ‘‘आज मैं आपसे वार्तालाप कर आपकी साधना के विषय में जानना चाहती हूं ।’’ कुछ भी पूर्वनियोजित न होते हुए भी श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी ने श्री. वीरेंद्र सोनी के साधनामय जीवन के विषय में उनसे बातचीत की । अंत में श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी ने कहा, ‘‘श्री. वीरेंद्र सोनी ने घर में रहकर भाव-भक्ति से साधना की । उन्होंने धर्मग्रंथों का वाचन किया । वाचन करने के उपरांत उन्हें भीतर से ईश्वर द्वारा जो ज्ञान प्राप्त हुआ, उसका उन्होंने इस आयु में भी लेखन किया । भगवान शिव पर उनकी अटल श्रद्धा है । घर में रहकर भी उन्होंने भाव में वृद्धि की और आज उन्होंने संतपद प्राप्त किया है । आज वे पू. वीरेंद्र सोनीजी हो गए हैं ।’’ यह सुनते ही सोनी परिवार के सभी सदस्य आनंदित हो गए !

 

पू. वीरेंद्र सोनीजी का परिचय !

पू. वीरेंद्र सोनीजी का जन्म ९ नवंबर १९३५ को राजस्थान के अलवर जिले के हरसौली गांव में हुआ । वर्ष १९५६ से १९९५ तक उन्होंने भारतीय रेल्वे में कार्य किया । तदुपरांत उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘वानप्रस्थी प्रचारक’ के रूप में कार्यरत होकर राष्ट्रसेवा करने का निश्चय किया । उस कालावधि में वे जयपुर संघ के ‘भारतीय भवन’ कार्यालय के प्रमुख भी थे । वर्ष २००१ से वे वृद्धावस्था के कारण अपने बेटे श्री. वारिद सोनी के पास रहने लगे । वर्ष २०१३ में उनके हृदय का शल्यकर्म (ऑपरेशन) हुआ । वर्ष २०१६ में उन्होंने अपने गुरु श्री रविनाथ महाराज और बेटे श्री. वारिद सोनी के साथ अत्यधिक कठिन कैलाश-मानसरोवर यात्रा की ।

Leave a Comment