देश के अनेक राज्यों में अचानक मर रहे हैं पक्षी !

कुछ स्थानों पर बर्ड फ्लू के कारण मर रहे है पंछी, अन्य स्थानों के कारण अज्ञात !

नई देहली – इटली की राजधानी रोम में ईसाई नववर्ष के अवसर पर की गई आतिषबाजी के कारण सड़कों पर सहस्त्रों (हजारों) पक्षियों के मरने के चार दिन ही बाद, भारत के कुछ राज्यों में भी अचानक पक्षियों के मरने की सूचना मिली है।

सौजन्य : Navbharat Times नवभारत टाइम्स

१. हिमाचल प्रदेश के पौंग बांध के क्षेत्र में अचानक १ सहस्त्र ४०० से अधिक प्रवासी पक्षी मर गए हैं, प्रशासन ने पर्यटकों को अगली सूचना मिलने तक बांध के पास जाने हेतु प्रतिबंधित किया है । पक्षियों की मृत्यु का कारण खोजने के लिए मृत पक्षियों के कुछ नमूने भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।

२. गत २४ घंटों में, राजस्थान में जयपुर सहित ७ जिलों में १३५ कौए मर गए हैं ।

३. मध्यप्रदेश के इंदौर में एक कॉलेज के पास भी बर्ड फ्लू के कारण १०० से अधिक कौए मर चुके हैं । प्रशासन इसकी जांच कर रहा है।

४. गुजरात के जूनागढ़ के बांटला गांव में भी ५३ पक्षियों की मृत्यु हुई है । उनकी मृत्यु का कारण भी बर्ड फ्लू बताया जा रहा है।

५. केरल में भी १२ सहस्र बत्तखें मर चुकी हैं ।

Leave a Comment