रामनाथी, गोवा के सनातन आश्रम में सात्त्विक कलाकृतियों की सेवा के लिए अत्‍याधुनिक प्रौद्योगिकी से युक्‍त संगणकों की आवश्‍यकता !

‘सनातन संस्‍था राष्‍ट्ररक्षा एवं धर्मजागृति का व्‍यापक कार्य कर रही है । सनातन संस्‍था ने अध्‍यात्‍मप्रसार की सर्वोत्तम माध्‍यम ग्रंथसंपदा प्रकाशित की है, साथ ही धर्मकार्य हेतु उपयुक्‍त प्रसारसामग्री (पत्रक एवं फलक) तथा सात्त्विक उत्‍पादों की निर्मिति की है । साधक-कलाकार रंगसंगति, चित्र, संरचना, अक्षर जैसे प्रत्‍येक घटक का सात्त्विकता की दृष्‍टि से विचार कर तथा स्‍पंदनों के सूक्ष्म प्रयोग कर कलाकृतियां बनाते हैं । उसके कारण ग्रंथों के मुखपृष्‍ठ, देवताओं के चित्र एवं मूर्ति, अक्षर एवं अंक, उत्‍पादों के आवरण धर्मप्रसार की सामग्री की कलाकृतियां सात्त्विक हो गई हैं । कलाकृतियों से संबंधित इस सेवा के लिए अत्‍याधुनिक प्रौद्योगिकी से युक्‍त संगणकों की तुरंत आवश्‍यकता है ।

जो पाठक, हितचिंतक और धर्मप्रेमी उक्‍त संगणकों की खरीद के लिए धन के रूप में सहायता कर सकते हैं, वे निम्‍नांकित क्रमांकों से संपर्क करें ।

नाम एवं संपर्क क्रमांक : श्रीमती भाग्‍यश्री सावंत – 7058885610

संगणकीय पता : [email protected]

डाक के लिए पता : श्रीमती भाग्‍यश्री सावंत, द्वारा ‘सनातन आश्रम’, २४/बी, रामनाथी, बांदिवडे, फोंडा, गोवा. पिन – ४०३ ४०१

इसके लिए धनादेश देना हो, तो ‘सनातन संस्‍था’ नाम से दें ।’

– श्री. वीरेंद्र मराठे, व्‍यवस्‍थापकीय न्‍यासी, सनातन संस्‍था.
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment