संतों की उपस्थिति और वेदमंत्रों के घोष में पंचम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन का शुभारंभ !

Adhiveshan2016_deep_prajwalan

रामनाथी (गोवा) : हिन्दू राष्ट्र की (सनातन धर्म राज्य की) स्थापना हेतु आज, १९ जून को सवेरे संतों की उपस्थिति और वेदमंत्रों के घोष के बीच हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित पंचम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन का शुभारंभ हुआ । इस समय सनातन की संत पू. (कु.) अनुराधा वाडेकर; वैदिक उपासना पीठ की पू. तनुजा ठाकुर; गुजरात के पू. स्वामी दिव्यजीवनदास महाराज एवं तुळजापुर, महाराष्ट्र के पंचदशनाम जूना अखाडे के महंत इच्छागिरी महाराज और हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळे के करकमलों से दीपप्रज्वलन किया गया । इस अधिवेशन में भारत के २२ राज्यों सहित नेपाल, श्रीलंका के १६१ से अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के ४०० अधिक प्रतिनिधि उपस्थित हैं । इस समय संत और मान्यवरों ने हिन्दुआें से हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु कटिबद्ध होने का आवाहन किया ।

Leave a Comment