९ राज्‍यों के ३६ जिलों में आयोजित ‘हिन्‍दू राष्‍ट्र अधिवेशनों’ में २ सहस्र से अधिक स्‍थानीय हिन्‍दुत्‍वनिष्‍ठों का सहभाग ! – चेतन राजहंस, राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता, सनातन संस्‍था

चेतन राजहंस

भारत में भ्रमण करते समय हमने जिलास्‍तर पर ‘हिन्‍दू राष्‍ट्र अधिवेशनों’ का आयोजन किया । इस वर्ष कोरोना काल के उपरांत देश के ९ राज्‍यों के ३६ जिलों में ‘हिन्‍दू राष्‍ट्र अधिवेशन’ आयोजित किए गए । उनमें २ सहस्र १०० स्‍थानीय हिन्‍दुत्‍वनिष्‍ठों ने अपना सहभाग प्रविष्‍ट किया है । सभी राज्‍यों के आध्‍यात्मिक, सांस्‍कृतिक, शैक्षणिक, स्‍वदेशी जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों में कार्य करनेवाली संंस्‍थाओं  को हिन्‍दू राष्‍ट्र-स्‍थापना का विचार बताने के उपरांत उन्‍होंने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार उनके उनके समुदाय के सामने अथवा प्रसार कर हमारी उपस्‍थिति में हिन्‍दू राष्‍ट्र-स्‍थापना के लिए व्‍याख्‍यान आयोजित किए । आज के समय में हिन्‍दुत्‍व के विषय में बडे स्‍तर पर जागृति हो रही है । सामाजिक माध्‍यमों के उपरांत अब राष्‍ट्रीय प्रसारमाध्‍य में हिन्‍दुत्‍व के पक्ष में खुलेआम बोल रहे हैं । उत्तर भारत के कुछ राज्‍यों में हिन्‍दुत्‍व के शासनकर्ताओं ने हिन्‍दुत्‍व का समर्थन करना आरंभ करने से और हिन्‍दूहित के कानून बनाने से अब ‘हिन्‍दू राष्‍ट्र’ शीघ्र आएगा, ऐसा समझा जाने लगा है ।

Leave a Comment