सनातन संस्था का धर्मरक्षा एवं समाजहित का कार्य अतुलनीय ! – भगतसिंह वीरकर

ग्रंथ प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए भगतसिंह वीरकर एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा उन्हें जानकारी देती हुई श्रीमती सुनीता दीक्षित

म्हसवड (जनपद सातारा) : धर्मरक्षा एवं तनावमुक्त जीवन हेतु सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित ग्रंथ अत्यंत उपयुक्त हैं । संस्था का अन्य धार्मिक साहित्य भी समाजहित की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है । अतः सनातन संस्था का धर्मरक्षा एवं समाजहित का कार्य अतुलनीय है । म्हसवड नगर के नगराध्यक्ष श्री. भगतसिंह वीरकर ने ऐसा प्रतिपादित किया । २१ नवंबर को यहां के महात्मा फुले चौक में आयोजित सनातन धर्मरथ प्रदर्शनी का श्री. वीरकर के हस्तों उद्घाटन किया गया, तब वे ऐसा बोल रहे थे ।

इस अवसरपर पार्षद गणेश रसाळ, युवराज सूर्यवंशी, पत्रकार विजयराव टाकणे, नागनाथ डोंबे, सुभाष वीरकर आदि उपस्थित थे । इस समय सनातन संस्था की श्रीमती सुनीता दीक्षित ने सभी को प्रदर्शनी की जानकारी दी ।

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment