सनातन संस्थापर प्रतिबंध लगाने का कोई भी प्रस्ताव नहीं !

एम्आईएम् सांसद असदुद्दीन ओवैसी के प्रश्‍नपर केंद्रीय गृहमंत्रालय का उत्तर

  • दक्षिण भारत के विशेषरूप से केरल के पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा निरंतर जिहादी कृत्य किए जा रहे हैं, तो असदुद्दीन आवैसी उसपर प्रतिबंध लगाने के विषय में प्रश्‍न क्यों नहीं पूछते ? 
  • बांग्ला देश के आतंकी संगठन भारत में आतंकी कृत्य कर रहे हैं, उस विषय में भी आवैसी अपना मुंह क्यों नहीं खोलते ? 
  • तेलंगना में रोहिंग्या मुसलमान घुसपैठ कर रह रहे हैं । उन्हें भारत से बाहर निकालने हेतु ओवैसी कुछ क्यों नहीं करते ?

नई देहली : सनातन संस्था के विरुद्ध के आरोपों के संदर्भ का प्रकरण महाराष्ट्र आतंकवादविरोधी दल के पास है । अतः राज्य सरकार इसपर निर्णय कर सकता है । केंद्र सरकार के स्तरपर देखा जाए, तो सनातन संस्थापर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव हमारे पास नहीं आया है । २५ जून को केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किशन रेड्डी ने एम्आईएम् सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा पूछे गए लिखित प्रश्‍नपर लोकसभा में यह उत्तर दिया ।

‘महाराष्ट्र आतंकवादविरोधी दल द्वारा बनाए गए आरोपपत्र के आधारपर क्या केंद्र सरकार हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समितिपर प्रतिबंध लगानेपर विचार कर रही है ? और इसका उत्तर ‘हां’ हो, तो इसकी विस्तृत जानकारी क्या है ?, भारत सरकार देश की सुरक्षा की दृष्टि से कदम उठाकर क्या इन संगठनोंपर प्रतिबंध लगाएगा ?’, ये प्रश्‍न असदुद्दीन ओवैसी ने पूछे थे ।

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Comment