रामनाथी, गोवा के सनातन आश्रम में सवत्स गौं का पूजन !

रामनाथी (गोवा) – चेन्नई के भृगु जीवनाडीवाचक श्री. सेल्वम गुरुजी की आज्ञा के अनुसार २५ सितंबर २०१८ को यहां के सनातन आश्रम में सवत्स गाय का (जिस गौ ने ७ दिन के अंदर के बछडे को जन्म दिया है ) पूजन सनातन की सद्गुरु श्रीमती बिंदा सिंगबाळ एवं सद्गुरु श्रीमती अंजली गाडगीळ के शुभहाथों किया गया । महर्षि भृगु की आज्ञा से सवत्स गौ का पूजन किया गया । ऐसे पूजन को ’उभय गोमुखी दान’ कहते हैं । इस पूजन से कामधेनु का आशीर्वाद प्राप्त होता है । साथ ही यदि ब्रम्हपीडा है, तो वह दूर होती है । गौ की विशेषता यह कि वह पूरा कष्ट स्वयं परल लेती है एवं नष्ट करती है ।

क्षणिका

सद्गुरु ने सवत्स गाय का पूजन करने से पूर्व गौ एकाएक भूमि पर गिर गई । इस समय उपस्थित लोगों को ऐसा प्रतीत हुआ कि अनिष्ट शक्तियों ने गाय को हानि पहुंचाने का प्रयास किया है ।

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment