पौधारोपण हेतु औषधीय वनस्पतियों के बीज, पौधे इत्यादि कहां मिलते हैं ?

१. बडी संख्या में औषधीय वनस्पतियों के पौधे प्राप्त करने हेतु

१ अ. जालस्थल (वेबसाइट) : http://www.herbalgardenindia.org/

१ आ. कुछ राज्यों की महत्त्वपूर्ण शासकीय संस्थाएं

१. सीएसआइआर- केन्द्रीय औषधीय एवं सुगंधी वनस्पति संस्थान

(सीमैप), लखनऊ, उत्तरदेश. (०५२२-२७१८६२९)

२. औषधीय एवं सुगंधी वनस्पति शोध संचालनालय, बोरीयावी, गुजरात.

(०२६९२-२७१६०२)

३. जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्‍वविद्यालय, जबलपुर, मध्यदेश. (०७६१-२६८१७०६)

४. फाउंडेशन फॉर रीवायटलाइजेशन ऑफ लोकल हेल्थ ट्रेडिशन्स

(एफआरएलएलटी), बेंगलूरु, कर्नाटक. (०८०-२८५६८०००)

 

२. अन्य स्थान

अ. छोटे गांव तथा उसके आसपास के जंगल में अनेक औषधीय वनस्पतियां उपलब्ध होती हैं । वहां के निवासियों को इसकी जानकारी होती है । शहर में रहनेवाले अधिकांश लोग छुट्टी में गांव जाते रहते हैं । उस समय वे आवश्यक वनस्पतियों के बीज अथवा पौधे गांव से ला सकते हैं ।

आ. प्रत्येक राज्य के कृषि विश्‍वविद्यालय, कृषि विभाग तथा वन विभाग में

औषधीय वनस्पति अथवा वे कहां मिलती हैं आदि जानकारी मिल सकती है ।

इ. अनेक आयुर्वेदिक महाविद्यालयों की रोपवाटिकाएं होती हैं । स्थानीय

आयुर्वेदिक महाविद्यालयों से संपर्क कर औषधीय वनस्पति प्राप्त की जा सकती है ।

संदर्भ : सनातन-निर्मित ग्रंथ ‘स्थानकी उपलब्धताके अनुसार औषधीय वनस्पतियोंका रोपण’

Leave a Comment