परात्पर गुरु डॉ. जयंत बाळाजी आठवलेजी का कार्य देश में पहले क्रम का ! – शेठ नानजीभाई खिमाजीभाई ठाणवाला, अध्यक्ष, एन्.के.टी. विद्यालय

बाईं ओर से शेठ नानजीभाई खिमाजीभाई ठाणवाला को ग्रंथ भेंट करते हुए श्रीमती स्मिता नवलकर तथा अन्य

ठाणे  : यहां के एन्.के.टी. विद्यालय के अध्यक्ष शेठ नानजीभाई खिमाजीभाई ठाणवाला ने गौरवोद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि परात्पर गुरु डॉ. जयंत बाळाजी आठवले संपूर्ण भारत में पहले क्रम का कार्य कर रहे हैं । सनातन संस्था के माध्यम से किया जा रहा धर्मप्रसार तथा संस्कारों का कार्य, साथ ही भारत में आनेवाले रामराज्य की दृष्टि से किया जा रहा कार्य और अधिक आगे बढने के लिए मेरी शुभकामनाएं !

उन्होंने महाविद्यालयों में सनातन द्वारा प्रकाशित ग्रंथ रखकर छात्रों को बनाने की दृष्टि से शिक्षकों के लिए कार्यशाला के आयोजन का भी आश्‍वासन दिया । उन्होंने अपने सचिव को सनातन के साधकों की महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ भेंट करवाने के निर्देश दिए । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मुकुंद घाणेकर, श्री. बलवंत पाठक तथा सनातन की श्रीमती स्मिता नवलकर उपस्थित थीं । इस अवसर पर श्री. ठाणवाला को ‘डॉ. जयंत आठवलेजी का छायाचित्रमय जीवनदर्शन’ तथा कुंभमेले के विषय के ग्रंथ भेंट किए गए ।

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment