सनातन संस्था का कार्य अधिकांश लोगों तक पहुंचना चाहिए ! – संतोष वर्तक, अध्यक्ष, सह्याद्री सामाजिक संस्था

 

कळंबोली, ३१ जनवरी – यहां के विमा कॉम्लेक्स में सनातन संस्था की ओर से धर्मरथ पर सनातन संस्था के ग्रंथ तथा सात्त्विक उत्पादनी के विक्रिकेन्द्र का अनावरण सह्याद्री सामाजिक संस्था के अध्यक्ष श्री. संतोष वर्तक तथा भाजपा के पनवेल शहर चिटणीस श्री. अशोक मोटे के शुभहाथों किया गया ।

श्री. वर्तक ने बताया कि, ‘सनातन संस्था का कार्य अधिकांश लोगों तक पहुंचना चाहिए । सभी साधक अपना सब कुछ संभालते हुए कार्य कर रहे हैं । तुम्हारे कारण ही धर्मकार्य के लिए हमें इस माध्यम से समय व्यतीत करना संभव होता है ।’ उन्होंने शिवजंयति के दिन उरण में उनके कार्यक्रम में सनातन संस्था को विषय प्रस्तुत करने के लिए निमंत्रित किया था । साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर यह ग्रंथप्रदर्शनी आयोेजित करने की मागं की ।

श्री. अशोक मोटे ने अपनी प्रतिक्रिया इस प्रकार व्यक्त की कि, ‘सनातन संस्था का कार्य अत्यंत अच्छा है । हमारे कार्यक्रम के समय संस्था के कार्यक्रम आयोजित करेंगे । ’

क्षणिका

प्रदर्शनी का अनावरण शास्त्रोक्त पद्धति से किया गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Leave a Comment