फतेहपुर (राजस्थान) में धर्मशिक्षा एवं राष्ट्र्रजागृति प्रदर्शनी !

पश्‍चिमी संस्कृति का अंधानुकरण रोकने
हेतु लगाई प्रदर्शनी लाभदायी ! – सुरेशचंद्र शर्मा

फतेहपुर (राजस्थान) – यहां २३ से २६ नवंबर २०१५ को हिन्दू जनजागृति समिति और सनातन संस्था द्वारा धर्मशिक्षा एवं राष्ट्र्रजागृति प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । प्रदर्शनी के उद्घघाटन के अवसर पर श्री हनुमानप्रसाद धानुका आदर्श विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य श्री. सुरेशचंद्र शर्मा ने कहा, अपनी संस्कृति को बढावा देने के लिए उसकी शिक्षा अत्यावश्यक है । यह प्रदर्शनी पश्‍चिमी संस्कृति का अंधानुकरण रोकने के लिए अत्यंत लाभदायी है ।

इस समय आदर्श दिनचर्या, देवतापूजन, राष्ट्ररक्षा आदि विषयों पर प्रदर्शनी लगाई गई ।

फतेहपुर में जागृति के लिए प्रयास करनेवाले
श्री. राजकुमारजी पारिख एवं श्री. सुनीलजी केशान !

१. नासिक कुंभमेले में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की प्रदर्शनी देखकर प्रभावित हुए श्री. राजकुमारजी पारिख एवं श्री. सुनीलजी केशान ने समिति को प्रदर्शनी के लिए फतेहपुर में आमंत्रित किया और प्रदर्शनी का पूरा दायित्व लेकर और साधकों के भोजन-निवासव्यवस्था का पूरा प्रबंध कर भविष्य में भी सेवा देने का मानस व्यक्त किया ।

२. श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के व्यवस्थापक श्री. पवनजी खेडवाल ने भी प्रदर्शनी हेतु मंदिर का सभागृह निशुल्क उपलब्ध करवाया ।

Leave a Comment