सनातन संस्था का विचारकों की हत्याओं में सहभाग नहीं ! – दीपक ढवळीकर, अध्यक्ष, मगोप, गोवा

(अ)विचारकों की हत्याओं के प्रकरण में
महाराष्ट्रवादी गोमंतक दल द्वारा सनातन संस्था को ‘क्लिन चीट’


पणजी :
तथाकथित विचारकों की हत्याओं के प्रकरण में महाराष्ट्रवादी गोमंतक दल द्वारा सनातन संस्था को क्लिन चीट दी गई है । इस विषय में मगोप के अध्यक्ष दीपक ढवळीकर ने समाचारसंस्था पीटीआई को प्रतिक्रिया दी है ।

श्री. ढवळीकर ने कहा, ‘‘मैं इन विचारकों की हत्याओं की निंदा करता हूं; परंतु सनातन संस्था इन हत्याओं में सहभागी नहीं है । दक्षिणपंथी विचारधारा के विषय में दुष्प्रचार करने में कुछ लोग सक्रिय हैं । सनातन संस्था अच्छा कार्य कर रही है । सनातन अध्यात्म का प्रसार करती है तथा यह शिक्षा आज का राष्ट्र और संपूर्ण विश्‍व के लिए अत्यंत आवश्यक है । सनातन संस्था विचारक, लेखक आदि की हत्याओं में सहभागी नहीं है । मैं सनातन संस्था को इस विषय में क्लिन चीट देता हूं । विचारक, लेखक आदि की हत्याएं न हों; परंतु किसी परिवार का कुछ व्यक्ति यदि कोई दुष्कृत्य कर रहा हो, तो उसके लिए संपूर्ण परिवार को बुरा लैबेल लगाना अयोग्य है । सनातन के विषय में कुछ बोलने से पहले ऐसा बोलनेवालों को पहले सनातन आश्रम का अवलोकन कर उनका कार्य जान लेने के पश्‍चात ही बोलना चाहिए । हत्याओं के प्रकरण में जिन्हें बंदी बनाया गया है, उनके विषय में न्यायालय द्वारा निर्णय दिए जाने के पश्‍चात ही मैं संस्था के विरुद्ध लगाए जा रहे आरोपों के विषय में प्रतिक्रिया दे सकूंगा ।’’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment