सनातनपर प्रतिबंध लगाने की मांग के विरुद्ध हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा निषेध फेरी

सनातनपर प्रतिबंध लगाने की मांग के विरुद्ध निषेध फेरी

फेरी देखनेवाले अनेक लोगों ने सनातन का कार्य अच्छा होने की व्यक्त की प्रतिक्रियाएं !


फोंडा :
सनातनपर प्रतिबंध लगाने की मांग के विरुद्ध हिन्दुत्वनिष्ठों ने राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन के अंतर्गत ९ सितंबर को फोंडा नगर में निषेध फेरी निकाली । इस फेरी को देखकर उपस्थित लोगों द्वारा दिए गए कुछ चुनिंदा अभिप्राय यहां दिए गए हैं । २० सहस्र लोगों ने फेसबुकपर इस फेरी का सीधा प्रसारण भी देखा ।

फोंडा के व्यापारियों के अभिप्राय

१. सनातन संस्था का कार्य अच्छा है । सनातन के विरुद्ध बिना किसी कारण आरोप लगाकर धर्मकार्य में बाधाएं उत्पन्न करना, तो अधर्म है । धर्म के अनुसार आचरण करना हमारा कर्तव्य है । मैं सनातन के साथ हूं । – श्री. नारायण नाईक, व्यापारी, फोंडा

२. सनातन धर्मशिक्षा देनेवाली संस्था होने के कारण उसपर प्रतिबंध नहीं लगना चाहिए । सनातन का कार्य बंद न हो । यह ईश्‍वरीय कार्य है । हमें नियतकालिक सनातन प्रभात पढकर ज्ञान मिलता है । – श्री. मुकेश चौधरी, फोंडा के व्यापारी तथा रामस्नेही संप्रदाय के सदस्य

३. हमें सनातन चाहिए । सनातनपर प्रतिबंध नहीं लगना चाहिए । – श्री. प्रदीपकुमार, फोंडा (ट्रान्स्पोर्ट व्यवसाय से संबंधित)

४. मैं सनातन के ग्रंथ पढता हूं । सनातन के विरुद्ध आरोप लगानेवाले धर्मद्रोही हैं । मुझे सनातन संस्थापर गर्व है । – मोहनराम पटेल, व्यावसायी, फोंडा

५. सनातनपर प्रतिबंध लगाने की मांग करनेवालों का बहिष्कार किया जाना चाहिए । – रेश्मा पाटिल, वरचा बाजार, फोंडा

६. सनातनपर प्रतिबंध लगाना अयोग्य ! – श्री. महादेव फडते (रामनाथी के ग्रामवासी); श्री. जगदीश रामैय्या, कपडा व्यापारी, फोंडा तथा श्री. अजित काणेकर, फोंडा

७. सनातन के विरुद्ध बिना किसी कारण आरोप लगानेवालों को ही पहले दंडित किया जाना चाहिए । – श्री. सेतानसिंह राजपुरोहित तथा श्रीमती मंजु सेतानसिंह राजपुरोहित, फोंडा 

अन्य अभिप्राय

१. सनातन कभी बुरा काम नहीं करेगी ।  – श्री. चंद्रकांत गावडे, फोंडा

२. हिन्दू धर्म को टिकाए रखने के लिए सनातन की आवश्यकता है । – श्री. विनोद जायसवाल, वास्को

३. सनातन संस्था का कार्य महान ! – श्री. व्यंकटेश प्रभुगावकर, सेवानिवृत्त शिक्षक, माशे, लोलये, काणकोण

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment