सनातन पर संभावित बंदी के विरोध में शेकाप के नेता एवं भूतपूर्व विधायक श्री. विवेक पाटील को निवेदन !

श्री. विवेक पाटील (बाएं) को निवेदन देते हुए श्री. अभय वर्तक एवं अन्य मान्यवर

पनवेल – यहां शेकाप के लोकप्रिय नेता एवं भूतपूर्व विधायक विवेक पाटील को भी २८ अगस्त को सनातन संस्था पर बंदी की मांग के विरोध में निवेदन दिया गया । इस अवसर पर देवद गांव के ग्रामस्थ श्री. नीलेश वाघमारे, देवद ग्रामपंचायत के सदस्य श्री. निनाद गाडगीळ, सनातन संस्था के श्री. अभय वर्तक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के fिमिंलद पोशे उपाqस्थत थे । पुराने पनवेल के बालाजी मंदिर के निकट श्रीकृष्ण मंदिर में २९ अगस्त को िंहदुत्वनिष्ठों की बैठक संपन्न हुई । इस अवसर पर विश्व िंहदू परिषद के श्री. राजीव समेळ, ह.भ.प सुरेश महाराज पाटील, बालाजी मंदिर के सचिव श्री. अशोक गील्डा, श्री. नीलेश वाघमारे, अभिनव मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री. अनिल खुटले, भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति रायगड की अध्यक्षा श्रीमती शीतल प्रभाकर सोनावणे, शिवसेना के श्री. अच्युत सुदान, वारकरी सेना के कोकण प्रांताध्यक्ष श्री. बापू रावकर, देवद के समाजसेवक श्री. संदिप वाघमारे उपस्थित थे ।

सनातन के साधक कानूनबाह्य कुछ नहीं कर सकते, इसका मुझे पूरा विश्वास है ! – विधेयक विवेक पाटील

जो सनातन पर प्रतिबंध लगवाना चाहते हैं, उनसे मैं केवल इतना ही कहना चाहूंगा कि गत अनेक वर्षों से मैं सनातन के आश्रम को बडी निकटा से देखता आ रहा हूं । मैं, उनके आश्रम एवं अन्यत्र हो रहे अनेक कार्यक्रमों में उपाqस्थत रहा हूं । ये बहुत अच्छे लोग हैं । ऐसे कानूनबाह्य कृत्य यहां सनातन के साधक कर ही नहीं सकते, इसका मुझे पूर्ण विश्वास है । मैंने गत दस वर्षों से इनका कार्य देखा है । इसलिए हम सनातन संस्था पर प्रतिबंध नहीं लगने देंगे । इसका हम संपूर्ण शक्ति से विरोध करेंगे ।

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment