सनातन संस्था के लिए सर्व संगठन और संप्रदाय एकत्रित आएंगे !

पनवेल के समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का मोर्चे द्वारा दृढनिश्चय !

पनवेल (रायगड), ३० अगस्त (संवाददाता) – सनातन संस्था के कारण समस्त हिन्दू समाज को धर्मशिक्षा मिल रही है । सनातन संस्था द्वारा बतार्इ गर्इ साधना के कारण अनेकों का जीवन आनंदी हुआ है । एक हिन्दू के रूप में हममें से प्रत्येक को सनातन के कार्य का अभिमान है । आध्यात्मिक क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देनेवाली सनातन संस्था का गौरव करना छोडकर, राजनीतिक स्वार्थ के लिए सनातन को लक्ष्य बनाया जा रहा है । सनातन संस्था आध्यात्मिक क्षेत्र में दीपस्तंभ के समान मार्गदर्शक है, इस प्रकार उसका गला घोंटा जाना हिन्दू समाज कदापि सहन नहीं करेगा । सर्व संगठन और संप्रदाय एकत्रित आकर हिन्दूतेज जगानेवाली सनातन के समर्थन में दृढता से खडे रहेंगे, ऐसा दृढनिश्चय पनवेल में सनातन के समर्थन के लिए एकत्रित हुए समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने किया । मोर्चे में ५०० से अधिक हिन्दू उपस्थित थे ।

पनवेल के हिन्दुत्व सम्मान मोर्चे में मान्यवरों के ज्वलंत विचार और हिन्दुत्वप्रेमियों के अभिप्राय !

पनवेल बसस्थानक से प्रारंभ हुए भव्य मोर्चे का समापन हुआ शिवाजी चौक में ! इस समय मोर्चे का रूपांतर सभा में हो गया । मान्यवरों ने उपस्थित हिन्दुओं को मार्गदर्शन किया । सनातन को दिया हुआ समर्थन, हिन्दुत्वनिष्ठ द्वारा प्रस्तुत सत्य पक्ष, हिन्दुत्व पर रचा गया षड्यंत्र आदि सभी सूत्रों पर मान्यवरों ने भाष्य किया । ५०० से अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ मोर्चे में उपस्थित थे ।

मोर्चेमें उपस्थित हिंदुत्वनिष्ठ

शिवसेना सदैव सनातन के साथ है ! – बबनदादा पाटील, भूतपूर्व जनपद प्रमुख, शिवसेना

श्री. बबनदादा पाटील

शिवसेना और शिवसेना दल प्रमुख अभी तक सदैव ही हिन्दुओं पक्ष में दृढता से खडे हैं । उसी प्रकार आज भी वे सनातन के पक्ष में खडे हैं । सनातन संस्था हिन्दू धर्म का प्रचार करती है; इसलिए उस पर प्रतिबंध लगाना निंदनीय है । प्रसिद्धी और प्रसार माध्यम किसी पर भी आरोप लगाकर अनुचित बातें प्रकाशित न करें । हिन्दुओं की आवाज दबाने का प्रयास न करें । सनातन के विचार मन को छूनेवाले हैं । वर्ष २००८ में प्रतिबंध लगाने का षड्यंत्र रचा गया है । शिवसेनाप्रमुख ने विधायकों को विधानसभा में आवाज उठाने हेतु कहा था । शिवसेना सदैव आपके साथ है ।

मोर्चेमें उपस्थित धर्माभिमानी

मान्यवरों के मार्गदर्शक विचार

आतंकवादी ठहराकर हिन्दुओं की अपकीर्ति करने के लिए ही सनातन पर आरोप ! – श्रीमती सुनीता पाटील, सनातन संस्था

सनातन संस्था समाज में संवैधानिक मार्ग से अध्यात्मप्रसार का कार्य करती है तथा सनातन की कोर्इ भी सीख हिंसाचार की दिशा में नहीं है । इसलिए सनातन पर प्रतिबंध की मांग करना ही हास्यास्पद है । आधुनिकतावादी मंडली और कुछ राजनीतिक दलों के हिन्दूद्वेषी नेता सनातन संस्था को अपराधी सिद्ध करने पर तुले हुए हैं । वास्तव में आतंकवादविरोधी दल द्वारा ली गर्इ पत्रकार परिषद में स्पष्ट बताया गया है कि पूछताछ में सनातन संस्था का नाम नहीं है । तब भी केवल हिन्दुओं को आतंकवादी सिद्ध करने के लिए सनातन पर बेछूट आरोप लगाए जा रहे हैं । पूछा जा रहा है कि ‘सनातन संस्था का मास्टरमाइंड कौन है ?’ सनातन के मास्टरमाइंड साक्षात भगवान श्रीकृष्ण हैं ।

सनातन पर प्रतिबंध की मांग करनेवाले हिन्दूद्वेषी राजनीतिक पक्षों को समस्त हिन्दू समाज उनका स्थान दिखा देगा ! – नरेंद्र सुर्वे, प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

गत २७ वर्षों से हिन्दू समाज ने सनातन संस्था का निरंतर चल रहा धर्मप्रसार का कार्य देखा है । इसलिए हिन्दू समाज सत्य और असत्य अच्छे से जानता है । जो राजनीतिक दल सनातन पर प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं, वे पहले स्वयं के दल की आपराधिक पृष्ठभूमि देखें तथा एक भी प्रकरण में आपराधिक प्रविष्टी नहीं है, ऐसी सनातन संस्था पर आरोप लगाने की निर्लज्जता छोड दें । सनातन जैसी आध्यात्मिक संस्था की जो अपकीर्ति कर रहे हैं, उनकी ओर समाज का ध्यान है । सनातन पर प्रतिबंध की मांग करनेवाले हिन्दूद्वेषी राजनीतिक दलों को समस्त हिन्दू समाज उनका स्थान दिखा देगा ।

वारकरी सनातन के समर्थन में ! – ह.भ.प. बापू महाराज रावकर, अध्यक्ष, कोकण प्रांत राष्ट्रीय वारकरी सेना

सनातन संस्था संत निर्मिति करनेवाली संस्था है । ऐसी संस्था पर प्रतिबंध की मांग करना दुर्भाग्यपूर्ण है । हम वारकरी सनातन के समर्थन में हैं । सरकार सनातन पर प्रतिबंध लगाना चाह रही है, वह केवल सनातन पर न होकर हम सब हिन्दुत्वनिष्ठों पर है । सर्व हिन्दू संगठन सनातन के समर्थन में दृढता से खडे हैं, यह सरकार को भूलना नहीं चाहिए ।

मोर्चेमें उपस्थित धर्माभिमानी

सनातन संस्था के संबंध में मान्यवरों द्वारा व्यक्त प्रतिक्रियाएं

केवल और केवल सनातन संस्था ही हिन्दू राष्ट्र स्थापित कर सकती है ! – गिरीश नंदलाल गुप्ता, शिवसेना शहर संगठक, खारघर

सर्व महत्त्वपूर्ण काम छोडकर एक हिन्दू के रूप में मोर्चे में सम्मिलित हुआ हूं, मैं इसे मेरा कर्तव्य ही मानता हूं । केवल और केवल सनातन संस्था ही हिन्दू राष्ट्र स्थापित कर सकती है । यही साम्यवादी नहीं चाहते; इसीलिए सनातन पर प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं । कुछ भी हो, हम सनातन के समर्थन में दृढता से खडे हैं ।

आतंकवादविरोधी दल की ही पूछताछ करने से सत्य सामने आ जाएगा ! – प्रियेष जैयस्वाल, हिन्दू राष्ट्र सेना, अंधेरी

आज आतंकवादविरोधी दल ने साध्वी प्रज्ञा सिंह, कर्नल पुरोहित, श्री. सुधाकर चतुर्वेदी के जीवन की अपरिमित हानि की है । ठोस प्रमाण न होते हुए भी निर्दोष हिन्दुओं को बंदी बनाया जा रहा है । पूछताछ करनी ही हो, तो सनातन की नहीं, अपितु आतंकवादविरोधी दल की ही करें । जिससे संपूर्ण संसार को सही बात पता चलेगी कि, इस षड्यंत्र के पीछे कौन है ?

सनातन संस्था मंदिर के समान है तथा उसके विरोध में रचे जा रहे षड्यंत्र का विरोध एकत्रित आकर करें ! – श्रीमती शीतल सोनवणे, अध्यक्ष, भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति, रायगढ

सनातन संस्था काल की आवश्यकता है । संस्था के विचार और कार्यप्रणाली का मैं मनःपूर्वक आदर करती हूं । संस्था ने अत्यंत उत्कृष्ट सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यान्वित किए हैं । संस्था के साधक हमें सामाजिक कार्य में भी सहायता करते हैं । सनातन संस्था हमारे लिए मंदिर के समान है । इस मंदिर पर यदि अन्याय हो रहा हो, मीडियावाले संस्था का नाम मलिन करने का षड्यंत्र रच रहे हों, तो हम सबको एकत्रित आकर विरोध करना चाहिए । असामाजिक तत्वों को आवाहन है कि जो बोलोगे, वह प्रमाण सहित बोलें । प्रमाणों के अभाव में संस्था की किसी प्रकार से आलोचना न करें !

विश्व हिन्दू परिषद और महाराणा प्रताप बटालियन का संस्था को समर्थन ! – अजय सिंह सेंगर, अध्यक्ष, महाराणा प्रताप बटालियन

सनातन संस्था के विरोध में अहिन्दुओं द्वारा जो कुप्रचार किया जा रहा है, उसकी मैं निंदा करता हूं । सनातन एक धर्मनिष्ठ एवं आदर्श संस्था है । हमें अभिमान है । विश्व हिन्दू परिषद और महाराणा प्रताप बटालियन का संस्था को समर्थन है । मैं सर्व क्षत्रिय हिन्दुओं को आवाहन करता हूं कि वे मोर्चे में सम्मिलित हों । छत्रपति शिवाजी महाराज, रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप, प्रभु श्रीरामचंद्र के आदर्श पर चलकर यह संस्था कार्य कर रही है । संस्था का समर्थन करना प्रत्येक हिन्दू का कर्तव्य है ।

• हिन्दुत्वनिष्ठों को हो रहा विरोध मतों की राजनीति के लिए चल रहा है । शिवसेना सदैव हिन्दुत्व के पक्ष में दृढता से खडी रहेगी ! – श्री. माधवराव भिडे, वरिष्ठ शिवसैनिक एवं रायगढ के भूतपूर्व जनपदप्रमुख

• सनातन संस्था से हम अनेक वर्षों से परिचित हैं । धर्म का कार्य करनेवालों पर प्रतिबंध लगाना अनुचित है । – हरचंद सिंह सग्गु, गुरुद्वारा, पनवेल

• कलियुग में सनातन संस्था धर्मरक्षा के लिए कार्य कर रही है, इसलिए उस पर प्रतिबंध न लगाया जाए, ऐसी जनता की मांग है ! – ह.भ.प. भोपतराव महाराज, पेण, रायगढ

• हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए एकत्रित आना आवश्यक है । हिन्दुओं को संगठित होना चाहिए । हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए सनातन के माध्यम से प्रयास करेंगे । एक दिन हिन्दू राष्ट्र निश्चित स्थापित होगा ! – श्री. विनोद वाघमारे, उपसरपंच, देवद, पनवेल

• सनातन संस्था साधना के माध्यम से देश की सेवा, धर्म की रक्षा और पारंपरिक संस्कृति की रक्षा का कार्य करती है । स्वार्थी हिन्दुओं को यह नहीं देखा जाता । – श्री. वसंत दहिफळे, धर्मप्रेमी एवं अध्यक्ष, जनता सेवाभावी संस्था

• सनातन को अर्थात एक प्रकार से हिन्दुओं को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । यह पूर्णतः अनुचित है । हिन्दुत्वनिष्ठ ऐसा कर ही नहीं सकते । मैं भी अब सनातन का साधक बनूंगा । – श्री. संजय मालजी, अध्यक्ष, भक्तशक्ति श्री हनुमान मंदिर, मानसरोवर

• सर्व हिन्दू संस्थाओं से मेरी विनती है कि संस्था पर अमर्यादित और बेताल आरोप लगानेवाले प्रसारमाध्यमों के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए सर्व हिन्दू संस्थाओं को एकत्रित आकर इसका निषेध करना चाहिए । सभी को मोर्चे में सम्मिलित होना चाहिए ! – अशोक गिलडा, सचिव, बालाजी मंदिर न्यासी

‘फेसबुक लाइव’ द्वारा मोर्चे का सीधा प्रक्षेपण किया गया था । यह मोर्चा २९ हजार लोगों तक पहुंचा । ५ हजार ९०० लोगों ने देखा तथा ४२३ से अधिक लोगों ने वह अन्यों के साथ शेयर किया । १९८ लोगों ने ‘अच्छा लगा’ यह अभिप्राय प्रविष्ट किया ।

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment