सनातन संस्था पर कोर्इ प्रतिबंध नहीं लगा सकता ! – सुरेश हाळवणकर, विधायक, भाजपा

प्रतिबंध के विरोध में आवाज उठाने का आश्वासन

(बार्इं आेर) विधायक श्री. हाळवणकर को निवेदन देते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

इचलकरंजी (जनपद कोल्हापुर), १० सितंबर (वार्ता.) – यहां के भाजपा के विधायक श्री सुरेश हाळवणकर ने ८ सितंबर को आश्वासन देते हुए कहा कि ‘सनातन पर प्रतिबंध का विषय मुझे पूर्णतः ज्ञात है । सनातन संस्था पर कोर्इ भी प्रतिबंध नहीं लगा सकता । सनातन पर प्रतिबंध के विरोध में मैं आवाज उठाऊंगा ।’ हिन्दू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था की आेर से श्री. सुरेश हाळवणकर को सनातन पर संभावित प्रतिबंध की मांग के विरोध में निवेदन दिया गया । उस समय वे बोल रहे थे ।

इस समय श्री. सुरेश हाळवणकर को ‘प्रदूषित जल एवं कचरे से होनेवाले भयंकर प्रदूषण की आेर प्रशासन अनदेखी करता है तथा वर्ष में एक बार आनेवाले गणेशोत्सव के कथित प्रदूषण के संबंध में ‘कृत्रिम तालाब’, ‘गणेशमूर्तिदान’ तथा ‘कागद की लुगदी की गणेशमूर्ति’ आदि अनुचित अवधारणाएं कार्यान्वित कर उसके द्वारा होनेवाला अनादर तथा जलप्रदूषण त्वरित रोकने की मांग करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति की आेर से निवेदन दिया गया ।

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment