
फोंडा, १३ मई (वार्ता) – पर्यटन के लिए सदैव विख्यात गोवा राज्य इस समय एक अलग कारण से चर्चा में है । ये है ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ की चर्चा ! सनातन संस्था की रजत जयंती, साथ ही सनातन संस्था के संस्थापक डॉ. सच्चिदानंद परब्रह्म जयंत आठवलेजी की ८३ वीं जयंती के अवसर पर १७ से १९ मई तक यहां फार्मागुडी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में यह भव्य-दिव्य महोत्सव आयोजित किया गया है । इस महोत्सव की तैयारियां, जो केवल तीन दिन दूर है, तेजी से चल रही हैं । राज्य में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए फलक, पोस्टर, होर्डिंग्स, भगवा झंडे तथा भव्य स्वागत द्वारों (महेराब) से वातावरण-निर्मिति हो रही है । कुल मिलाकर गोवा में शंखनाद महोत्सव की गूंज आरंभ हो गई है ।

मडगांव रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में लगे कटआउट आकर्षक होते जा रहे हैं !

जैसे ही आप व्यस्त मडगांव रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते हैं, आपको डॉ. सच्चिदानंद परब्रह्म आठवलेजी के दर्शन होते हैं । डॉ. आठवलेजी की तस्वीर के साथ उत्सव पट्टिका ! मडगांव रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के निकट स्थित चौक पर ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ के प्रतीक चिह्न का गोलाकार कटआउट लगा हुआ है, जो ध्यान आकर्षित करता है । चूंकि यह कटआउट अनोखे तरीके से बनाया गया है, इसलिए यहां से गुजरनेवाले लोग न केवल इसे देख रहे हैं, परंतु कई लोग इसकी तस्वीरें भी ले रहे हैं । इसके सामने प्रत्येक पांच मिनट में महोत्सव में आनेवाले संतों की तस्वीरोंवाले भव्य होर्डिंग्स लोगों को सडक पर आने के लिए आकर्षित करते हैं ।
यही सब गोवा हवाई अड्डे से शहर तक जानेवाले एक्सप्रेसवे पर भी देखा जा सकता है । वहां लगे भव्य एवं असाधारण होर्डिंग्स हमें महोत्सव की भव्यता एवं दिव्यता का स्मरण दिलाते हैं ।

सिंधुदुर्ग के लोग भी उत्साहित हैं !
महोत्सव के लिए बनाए गए वीडियो भी सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए जा रहे हैं । ये वीडियो गोवा राज्य की सीमा से लगे सिंधुदुर्ग जिले के अधिकांश गांवों में भजन मंडलों एवं कई व्हाट्सएप समूहों में प्रसारित किए जा रहे हैं । इसलिए ऐसा लगता है कि सिंधुदुर्ग के निवासी भी इस महोत्सव के आयोजन को लेकर उत्साहित हैं ।