सनातन पर लगाए आरोप झूठे एवं राजनीतिक हेतु से प्रेरित ! – सनातन संस्था

Article also available in :

श्री. चेतन राजहंस, राष्ट्रीय प्रवक्ता, सनातन संस्था.

महाराष्ट्र राज्य के पर्यावरणमंत्री मा. आदित्यजी ठाकरे को मिली धमकियों का सनातन संस्था तीव्र शब्दों में निषेध करती है । हम ऐसी धमकी देनेवाले दोषियों पर कठोर कारवाई करने की मांग करते हैं; परंतु इस चर्चा में कोई भी संदर्भ न होते हुए तथा जो प्रकरण पहले ही न्यायप्रविष्ट हैं, उस संदर्भ में महाराष्ट्र के दो मंत्री नवाब मलिक एवं छगन भुजबळ ने सनातन संस्था पर अकारण आरोप लगाए हैं । उनके ये आरोप झूठे और राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित हैं । इससे एक हिंदुत्वनिष्ठ संस्था और उसके द्वारा हिंदुत्व को बदनाम करने का मानस दिखाई देता है ।

कोरोना महामारी के काल में निर्बंध होते हुए भी हजारों लोगों के मोर्चे निकाल कर रझा अकादमी ने किए दंगे में महाराष्ट्र झुलस गया था, उस पर कारवाई करने की मांग न करते हुए; जितेंद्र नारायणसिंह त्यागी (पूर्वाश्रमीचे वसीम रिजवी) का शिरच्छेद करने की खुली धमकी देनेवाले कांग्रेस के नेताओं के विरुद्ध न बोलकर, कोई भी प्रमाण न होते हुए भी सनातन पर देशव्यापक प्रतिबंध लगाने की मांग छगन भुजबळ कर रहे हैं । ‘कॉल द डॉग मॅड अ‍ॅण्ड शूट हिम’ इस अंग्रेंजी कहावत के अनुसार हिन्दूविरोधी शक्ति सनातन को समाप्त करने का प्रयत्न कर रहे हैं । इसका हम कडा निषेध करते हैं ।

आपका नम्र,
श्री. चेतन राजहंस,
राष्ट्रीय प्रवक्ता, सनातन संस्था.

Leave a Comment