पतंजलि योगपीठ तथा गोकुलम् गौरक्षण संस्था अमरावती की ओर से किया गया राष्ट्र-धर्म कार्य करनेवाली सनातन संस्था का आदर

व्यासपिठ पर ‘बालसंस्कार’ इस गुरुपुर्णिमा विशेष स्मरणिका का विमोचन करते हुए मान्यवर

अमरावती – यहां के सुविख्यात तथा जेष्ठ उद्योजक एवं समाजसेवक श्री.लप्पीसेठ जाजोदिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पतंजलि योगपीठ तथा गोकुलम गौरक्षण संस्था अमरावती द्वारा इस गोकुलम् गौरक्षण संस्था में ४ जून को धार्मिक, सामाजिक तथा राष्ट्र के संदर्भ में समर्पित कार्य करनेवाली १२६ संगठनों का आदर एवं सम्मान किया गया ।

उस समय सनातन संस्था का भी सम्मानपत्र तथा गोमाता की प्रतिमा प्रदान कर आदर किया गया । सनातन की साधिका डॉ. (श्रीमती ) समिधा वरूडकर तथा उनके पति डॉ. रमेश वरूडकर ने आदर का स्वीकार किया ।

उस समय पंतजलि योगपिठ के महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री. विष्णु भुतडा, गोकुलम् गौरक्षण संस्था के अध्यक्ष तथा अमरावती के सुविख्यात बालरोगतज्ञ डॉ. हेमंत मुरके, पालकमंत्री एवं राज्यमंत्री श्री. प्रवीण पोटे, अमरावती के पुलिस आयुक्त श्री. दत्तात्रय मंडलिक, संसद सदस्य श्री. आनंदराव अडसुळ, युवा स्वाभिमान दल की श्रीमती नवनीत राणा, ईस्कौन के श्री मधुपतीजी, ओम शांति की सीतादीदी इत्यादि मान्यवरों के हाथों संगठनों का आदर किया गया ।

मान्यवरों द्वारा सनातन संस्था के कार्य की प्रशंसा

मान्यवरों के हाथों सनातन संस्था के ‘बालसंस्कार’ इस गुरुपूर्णिमा विशेष स्मरणिका का विमोचन किया गया । श्री. लप्पीसेठ जाजोदिया को जन्मदिन के उपलक्ष्य में सनातन संस्था के ग्रंथ तथा परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव का विशेषांक भेंटस्वरूप प्रदान किया गया । मान्यवरों ने सनातन संस्था के कार्य की प्रंशसा की ।

संदर्भ :  सनातन प्रभात

Leave a Comment