कटक (ओडिशा) : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वतीजीद्वारा सनातन के नूतन हिन्दी ग्रंथ का प्रकाशन

शंकराचार्यजी के शुभ हास्तोंद्वारा सनातन के,

‘प्राणशक्ति (चेतना) प्रणालीमें अवरोधोंके कारण

होनेवाले विकारोंपर उपचार’ इस हिन्दी ग्रंथ का विमोचन !

पुरी पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती अपने शुभ हाथों सनातन के ‘प्राणशक्ति (चेतना) प्रणालीमें अवरोधोंके कारण होनेवाले विकारोंपर उपचार’ इस हिन्दी ग्रंथ का विमोचन करते हुए एवं उनकी बाजु में खड़े हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. आनंद जाखोटिया
पुरी पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती अपने शुभ हाथों सनातन के ‘प्राणशक्ति (चेतना) प्रणालीमें अवरोधोंके कारण होनेवाले विकारोंपर उपचार’ इस हिन्दी ग्रंथ का विमोचन करते हुए एवं उनकी बाजु में खड़े हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. आनंद जाखोटिया

कटक (ओडिशा) : ८ अगस्त को पुरी पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के शुभहाथों सनातन संस्था के ‘प्राणशक्ति (चेतना) प्रणालीमें अवरोधोंके कारण होनेवाले विकारोंपर उपचार’ इस हिन्दी ग्रंथ का विमोचन किया गया।

        ओडिशा में चल रहे ‘एक भारत अभियान – कश्मीर की ओर’ के अंतर्गत अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ एकत्रित आए थे। इन हिन्दुत्वनिष्ठों ने शंकराचार्यजी से भेंट की। इस अवसर पर यह विमोचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment