‘रक्षाबंधन’ के अवसर पर; सनातन संस्था की ओर से महाराष्ट्र में मान्यवरों को ‘राखी’ बांधी गई !

‘रक्षाबंधन’ के अवसर पर, ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना में सभी का योगदान हों साथ ही महान भारतीय संस्कृति का जतन हों इस उदात्त उद्देश्य से सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, रायगड, पुणे, सांगली, पंढरपूर, लातूर आदि जिलों में विविध हिंदुत्ववादी संघटनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, साथ ही विविध प्रशासकीय अधिकारियों को राखी बंधी गई। इन सभीं से समिति के कार्य की प्रशंसा करते हुए आश्वासित किया गया कि, ‘किसी भी राष्ट्र कार्य के लिये आप जब भी बुलाएं हम अवश्य सहकार्य करेंगे !’ 

Rakshabandhan_500

सांगली : मिरज के भाजपा सोशल मिडिया के श्री. अजिंक्य हंबर, शिवसेना उद्योग समूह के श्री. अजित दाणेकर, मिरज शहर पुलिस निरीक्षक श्री. सदाशिव शेलार, धनगर समाज तथा शिवसेना के श्री. महादेव हुलवान, शिवसेना के सर्वश्री विशालसिंह राजपुत, किरणसिंह राजपुत, युवा सेना के श्री. कुबेर राजपुत, श्रीशिवप्रतिष्ठान के श्री. स्वप्नील कत्तीरे, भाजपा मिरज शहर सरचिटणीस श्री. चैतन्य भोकरे को राखी बांधी गई।

1
निवासी उपजनपदाधिकारी श्री. त्रिगुण कुलकर्णी (दाईं ओर) को राखी बांधती हुई श्रीमती मधुरा तोफखाने

सांगली में निवासी उपजनपदाधिकारी श्री. त्रिगुण कुलकर्णी, नायब तहसीलदार श्री. दोरकर, सांगली-मिरज तथा कुपवाड महापालिका उपायुक्त श्री. सुनील पवार, उपमहापौर श्री. विजय घाडगे, शहर के पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी श्री. चौधरी, तो पलुस के राजस्व नायब तहसीदार श्री. नारायण मोरे को राखी बांधी गई।

पंढरपुर : सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से भाजपा विधायक प्रशांत परिचारक, पंढरपुर शहर पुलिस थाने के नूतन पुलिस निरीक्षक विठ्ठल दबडे के साथ तहसीलदार नागेश पाटिल को राखी बांधी गई।

2
शहर पुलिस थाने के नूतन पुलिस निरीक्षक श्री. विठ्ठल दबडे को राखी बांधते समय श्रीमती अनिता बुणगे

 

लातुर : यहां सनातन संस्था की ओर से गांधी चौक पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक गजानन भातलंवडे तथा शिवाजी चौक पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक नारायण उबाळे को राखी बांधी गई।

3
गांधी चौक पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्री. गजानन भातलवंडे को राखी बांधते समय श्रीमती अरुणा कुलकर्णी

ठाणे : अंबरनाथ (जनपद ठाणे) यहां के शिवाजीनगर पुलिस स्थानक के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. दिलीप गोडबोले तथा गोपनीय अधिकारी श्री. नवनाथ लोकरे को समिति की अधिवक्ता श्रीमती किशोरी कुलकर्णी ने राखी बांधी। ‘डेली न्यूज अंबरनाथ’ के श्री. नसीर शेख तथा ‘उल्हास विकास’ के श्री. युसुफ शेख ने समिति की अधिवक्ता श्रीमती किशोरी कुलकर्णी का साक्षात्कार आयोजित कर रक्षाबंधन के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। ठाणे के दैनिक ‘ठाणे वैभव’ के संपादक श्री. मिलिंद बल्लाळ को तथा गोपनीय अधिकारी श्री. नवनाथ लोकरे को समिति की ओर से राखी बांधी गई।

4
‘ठाणे वैभव’ के संपादक श्री. मिलिंद बल्लाळ को प्रसाद देते समय श्रीमती सीमा कापडी

 

5
गोपनीय अधिकारी श्री. नवनाथ लोकरे को राखी बांधते समय समिति की अधिवक्ता श्रीमती किशोरी कुलकर्णी
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment