जालस्थल पर सनातन संस्था समान लेख प्रकाशित कर व्यावसायिक उद्देश्य साध्य करनेवाले व्यक्तियों से सावधान रहें !

पूर्व में सनातन संस्था के संपर्क में आए एक व्यक्ति ने ऑनलाईन पोर्टल (जालस्थल) आरंभ किया है । उस पोर्टल में तनाव मुक्ति के विषय में लेख की संकल्पना, इसके साथ ही अन्य कुछ विषय सनातन संस्था के समान ही हैं । यह व्यक्ति समाज के कुछ वॉट्सएप गुटों पर लेख और अपने व्यवसाय से संबंधित पोस्ट नियमित भेजता है । इससे समाज को ऐसा लग सकता है कि वह सनातन संस्था से संबंधित है ।

पाठक, शुभचिंतक और धर्मप्रेमी कृपया ध्यान दें कि इस व्यक्ति का सनातन संस्था से कोई संबंध नहीं है । अत: सभी से विनती है कि इसप्रकार सनातन संस्था से मिलते-जुलते लेख भेजकर अपना व्यावसायिक हेतु साध्य करनेवाले व्यक्तियों से सावधान रहें !

श्री. वीरेंद्र मराठे, व्यवस्थापकीय विश्‍वस्त, सनातन संस्था. (२६.७.२०२०)

Leave a Comment