गौरी लंकेश हत्या प्रकरण का सनातन संस्था से कोई संबंध नहीं ! – श्री. चेतन राजहंस, प्रवक्ता, सनातन संस्था

कर्नाटक पुलिस ने कल झारखंड में कार्रवाई करते हुए गौरी लंकेश हत्या प्रकरण में ऋषिकेश देवडेकर को बंदी बनाया, ऐसा पता चला है । हम इस प्रकरण में अधिक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं । अभी प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार श्री. देवडेकर कुछ वर्ष पहले हमारे कार्य में सहभागी थे; परंतु गत ८-१० वर्षों से वे सक्रिय नहीं हैं । वे बीच में अन्य संगठनों के साथ भी अपना कार्य कर रहे थे, ऐसी जानकारी हमें मिली है । कुछ वर्ष पहले सनातन के कार्य में सहभागी एक व्यक्ति अब किसी प्रकरण में बंदी बनाया जाए, इसलिए उसका आरोप सनातन संस्था पर लगाना अनुचित है । सनातन संस्था अध्यात्मप्रसार का कार्य करती है । सनातन संस्था का किसी भी हत्या प्रकरण से दूर-दूर तक भी संबंध नहीं है, ऐसा सनातन संस्था इस प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सूचित कर रही है ।

– श्री. चेतन राजहंस, प्रवक्ता, सनातन संस्था.

Leave a Comment