रामनाथी (गोवा) के सनातन आश्रम में भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ महारुद्रयाग

याग की पूर्णाहुति के समय मंत्रपाठ करते हुए बाईं ओर से श्री. सिद्धेश करंदीकर, श्री. दामोदर वझेगुरुजी और खडी हुईं सद्गुरु (श्रीमती) बिंदा सिंगबाळजी, पूर्णाहुति देते हुए श्री. अमर जोशी एवं श्री. ईशान जोशी

रामनाथी (गोवा) : कर्नाटक के विनयगुरुजी की आज्ञा से सनातन आश्रम में २५ नवंबर को भावपूर्ण वातावरण में महारुद्रयाग किया गया । आरंभ में सद्गुरु (श्रीमती) बिंदा सिंगबाळजी ने परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजीपर मंडरा रहा महामृत्युयोग का संकट दूर हो और साधकों की साधना में आ रही आध्यात्मिक बाधाएं दूर हों, यह संकल्प लिया । उसके उपरांत शिवलिंगपर अभिषेक एवं पूजन किया गया । यजुर्वेद का रुद्रपाठ कर याग में काले तील की आहुतियां दी गईं । सनातन की पुरोहित पाठशाला के संचालक श्री. दामोदर वझेगुरुजी, श्री. सिद्धेश करंदीकर एवं श्री. अमर जोशी ने याग का पौराहित्य किया ।

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment