थायलंड के ‘अयोध्या’ में (बैंकोक में) भव्य राममंदिर का निर्माणकार्य प्रारंभ

अयुध्या (थायलंड) – भारत में अयोध्या में राममंदिर का निर्माणकार्य अभीतक नहीं हुआ है; किंतु थायलंड के अयोध्या में अर्थात् ‘अयुध्या’ (१५ वे शतक तक यह नाम था । अब उसे ‘बैंकोक’ कहा जाता है ।) में राममंदिर का निर्माणकार्य आरंभ हुआ है । यहां भव्य राममंदिर हो रहा है ।

थायलंड की राजधानी बैंकोक के रामजन्मभूमि निर्माणकार्य न्यास के अध्यक्ष महंत जन्मेजय शरण ने बताया कि, ‘अयोध्या के राममंदिर का सूत्र न्यायालय में प्रविष्ट है, अपितु हम ने यहां राममंदिर का निर्माणकार्य आरंभ किया है । यहां भूमिपूजन तथा सर्व धार्मिक विधी कर मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ किया है । यहां के राममंदिर का निर्माण भारत को विश्वगुरु के रूप में स्थापन करेंगे । अतः भगवान श्रीराम के आदर्शों का प्रचार एवं प्रसार भारत के बाहर भी होगा । यहां के चाव फ्राय (सोराय) नदी के किनारे पर इस मंदिर का निर्माणकार्य किया जा रहा है ।

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment