पाली (जनपद रायगड) : सनातन संस्था सातारा की ओर से ‘महिलाओं की आरोग्य विषयक समस्या तथा महिला सबलीकरण’ इस विषय पर प्रवचन

मार्गदर्शन करते समय श्रीमती पुष्पा चौगुले

पाली (जिल्हा रायगड) १६ मार्च – जागतिक महिला दिन के उपलक्ष्य में सुधागड पाली में मराठा समाज की ओर से महिलाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । मराठा समाज महिलाध्यक्षा तथा भाजपा की तहसील अध्यक्षा श्रीमती नेहारिका शिर्के ने सनातन संस्था की साधिकाओं को ‘महिलाओं की आरोग्य विषयक समस्या तथा महिला सबलीकरण’ इस विषय पर प्रवचन करने हेतु निमंत्रित किया था ।

उस समय श्रीमती पुष्पा चौगुले ने ‘महिला सबलीकरण’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया, तो श्रीमती मोहिनी मांढरे ने ‘महिलाओं की आरोग्यविषयक समस्या’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया । उसका लाभ १२५ महिलाओं ने प्राप्त किया ।

प्रतिसाद

अंगणवाडी सेविका अध्यक्षा ने भूतपूर्व सभापति श्रीमती शेळके को बताया कि, ‘‘आप हमारी अंगणवाडी महिलाओं की बैठक में आईएं तथा पुनः हमारे लिए इस प्रकार के प्रवचन का आयोजन करें ।’’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment