मेरी हिन्दुत्व के संदर्भ की भूमिका तथा सनातन की ध्येयनीति एक समान है ! – भारताचार्य प्रा. सु.ग. शेवडे

हिन्दु जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने परात्पर
गुरु डॉ. आठवलेजी का छायाचित्रात्मक जीवनदर्शन ग्रंथ भेंट करने
के पश्चात् भारताचार्य प्रा. सु.ग. शेवडे ने व्यक्त की सनातन विषयक आत्मीयता !

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी का ग्रंथ दिखाते समय भारताचार्य प्रा. सु.ग. शेवडे, साथ डॉ. उदय धुरी

मुंबई : हालही में हिन्दु जनजागृति समिति के मुंबई प्रवक्ता डॉ. उदय धुरी तथा श्री. सतीश सोनार ने जेष्ठ प्रवचनकार भारताचार्य प्रा. सु.ग. शेवडे के चेंबूर के निवासस्थान पर भ्रमण किया । उस समय उन्हें प.पू. डॉ. आठवलेजी का छायाचित्रात्मक जीवनदर्शन ग्रंथ भेंटस्वरूप दिया। उस समय जेष्ठ प्रवचनकार भारताचार्य प्रा. सु.ग. शेवडे ने समिति के कार्यकर्ता घर आएं; इसलिए आनंद व्यक्त किया । साथ ही सनातन संस्था के संदर्भ में आत्मीयता व्यक्त करते हुए यह वक्तव्य किया कि, ‘अनेक वर्षों से परमपूज्य डॉ. आठवलेजी के परिवार के साथ मेरे निकट के संबंध हैं । वर्ष १९८५ में मैंने बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा आयोजित की थी । यात्रा में प.पू. डॉ. जयंत बाळाजी आठवलेजी मेरे साथ थे । उस समय उन्होंने अत्यंत जिज्ञासु वृत्ती मेरे पास बैठकर अध्यात्म के संदर्भ के प्रश्नों पर चर्चा की थी । निरंतर मैं दैनिक सनातन प्रभात का संपूर्ण वाचन करता हूं । मेरी हिन्दुत्व के संदर्भ की भूमिका तथा सनातन की ध्येयनीति एक ही है ।’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment