७८ वर्षीय प.पू. रामभाऊस्वामीजी के चिकित्सकीय परीक्षण की जानकारी

अत्यंत अल्प आहार लेने वाले और पिछले ४० वर्ष जलप्राशन किए
बिना ७८ वर्षीय प.पू. रामभाऊस्वामीजी के चिकित्सकीय परीक्षण की जानकारी और कुछ अनुत्तरित प्रश्‍न !

तमिलनाडू के तंजावुर स्थित ७८ वर्षीय परम पूजनीय रामभाऊस्वामीजी ने वर्ष १९७५ से जलप्राशन नहीं किया है । वर्ष १९७७ से वे केवल दो केले और एक प्याली दूध, दिन में केवल एक ही बार ले रहे हैं । ऐसा होते हुए भी वे पूर्णतः कार्यक्षम हैं । वर्ष २००० में उनकी ६३ वर्ष की अवस्था में रॅनबॅक्सी लॅब (Ranbaxy Labs) और कोलन लॅब्स (Cholan Labs) ने उनके चिकित्सकीय परीक्षण किए थे ।
चिकित्सकीय परीक्षण की जानकारी देखकर कुछ शोधकर्ताआें के मन में उठे प्रश्‍न
अ. अत्यंत अल्प आहार होते हुए भी परमपूजनीय रामभाऊस्वामीजी के रक्त में कोलेस्टेरॉल की मात्रा अधिक कैसे है ? क्या उनका शरीर स्वयं ही कोलेस्टेरॉल बनाता है ?
आ. यज्ञ के १ घंटे २० मिनट के पश्‍चात उनके शरीर का तापमान यज्ञ के पहले के तापमान की तुलना में २ अंश अधिक है । यज्ञाग्नि के संपर्क में रहते हुए उनके शरीर का तापमान कितना होगा ?
इ. वे जल के बिना और अत्यंत अल्प आहार पर इतने वर्ष कैसे जी सकते हैं ?
– श्री. रूपेश लक्ष्मण रेडकर, महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालय, गोवा. (१७.१.२०१६)
विश्‍वकल्याण, साधकों की रक्षा और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु यज्ञविधि करनेवाले महान योगी प.पू. रामभाऊस्वामीजी के चरणों में हम नतमस्तक हैं !

Leave a Comment